जयपुर / प्रारंभिक शिक्षा के 30 हजार स्कूलों को बिजली कनेक्शन मिलेगा

जयपुर. प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा के स्कूल अब बिजली के रोशन होंगे। इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर बिजली कनेक्शन के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशकों को जारी आदेश में इसकी  कार्ययोजना बनाकर सरकार को भेजने को भी कहा गया है।