जयपुर / उपचुनावों ने भी प्रदेश की सियासत को दिए कई दिग्गज नेता
जयपुर. प्रदेश में 21 अक्टूबर को मंडवा और खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हैं। इसमें भाजपा ने मंडावा से कांग्रेस की बागी सुशीला सींघडा पर दांव लगाया है तो खींवसर सीट गठबंधन में आरएलपी के नारायण बेनीवाल के लिए छोड़ दी। दोनों ही प्रत्याशियों के लिए यह पहला विधानसभा चुनाव है। वहीं कांग्रेस ने अपने टिकट …